उत्तर प्रदेश की धर्म नगरियों में से एक वाराणसी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई। आग तब लगी जब मंदिर में हरियाली श्रृंगार और आरती चल रही थी। आग लगने से मंदिर के मुख्य पुजारी सहित

कुल 7 लोग झुलस गए। सभी लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है आरती के दौरान हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार को हुई। आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में हरियाली

 श्रृंगार का कार्यक्रम था और आरती चल रही थी। इस दौरान आरती का दीपक सजावट में लगी रुई के संपर्क में आ गया, जिससे आग तेजी से पूरे गर्भगृह में फैल गई। आग लगने से वहां मौजूद श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

मुख्य पुजारी समेत 7 लोग झुलसे: आग की चपेट में आने से गर्भगृह में मौजूद मंदिर के मुख्य पुजारी समेत 7 लोग झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं, जानकारी सामने आई है कि, एक

व्यक्ति 65% तक झुलस गया है, जिसकी हालत बेहद गंभीर है। आग पर पाया गया काबू : आग लगने से मची अफरा तफरी के बीच आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता देख लोगों ने घटना की सूचना पुलिस की टीम को दी। मंदिर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन घटना के कारण मंदिर में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग पर पाया गया काबू: आग लगने से मची अफरा तफरी के बीच आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता

देख लोगों ने घटना की सूचना पुलिस की टीम को दी। मंदिर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन घटना के कारण मंदिर में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।