पहली नजर में तान्या पर दिल हर बैठे बॉबी
तान्या और बॉबी देओल की गिनती बी टाउन के क्यूट कपल्स में होती है
तान्या को देख़ते ही बॉबी पहली नजर में प्यार हो गया था
दोनों की मुलाकात फिल्म बरसात की हुई थी
तान्या को देख़ते ही बॉबी देवल उन पर दिल हार बैठे
एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 30 मई साल 1996 में शादी कर ली
तान्या एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी है उनके पिता देवेंद्र अहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर थे
तान्या कॉस्टूयूम डिजाइन भी करती थी
फिल्म जुर्म और नन्हे जैसलमेर में बतौर कॉस्टूयूम डिजाइनर काम किया था
तान्या देओल एक अच्छी बिजनेसमैन है।