प्लास्टिक के बर्तनो में दाग को हटाने का तरीका

प्लास्टिक के बर्तनो का ट्रेंड चल रहा है

बर्तनो में पीलापन रह जाता है

पीले दाग लग जाये तो उसे हटाना बहुत मुश्किल होता है

दाग हटाने के कई तरीके हो सकते है

बेकिंग सोडा से बर्तन धोने से पीले दाग हैट जायेंगे

बेकिंग पाउडर को टूथब्रश पर लगा कर बर्तनो को साफ़ करे

सफ़ेद सिका से भी पीलापन हट जाता है

लिक्विड क्लोरीन ब्लीच पानी में घोल कर प्लास्टिक के बर्तनो को साफ कर दे

कॉफी पाउडर दाल कर साफ़ कर सकते है

पानी में डिटर्जेंट पाउडर घोल कर साफ़ कर सकते है