प्राइम वीडियो की रोमांचक एक्शन-कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट ने 2 जुलाई को अपने प्रीमियर के बाद से वैश्विक स्तर पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. इल्या नाइशुलर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपनी स्टार-स्टडेड कास्ट और मनोरंजक कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है.
फिल्म में जॉन सीना ने अमेरिकी राष्ट्रपति, इदरीस एल्बा ने यूके के प्रधानमंत्री, और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने एमआई6 एजेंट की भूमिका निभाई है. इन तीनों सितारों की शानदार केमिस्ट्री, मजेदार डायलॉग्स और रोमांचक एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को खूब लुभाया है.
सात करोड़ 50 लाख (75 मिलियन) से अधिक वैश्विक दर्शकों द्वारा देखी गई यह फिल्म प्राइम वीडियो पर अमेजन एमजीएम स्टूडियोज की ऑल-टाइम चौथी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने अपने डेब्यू हफ्ते में नील्सन मूवी चार्ट पर पहला स्थान हासिल किया, जिसमें
1.098 अरब मिनट स्ट्रीम किए गए. इसके साथ ही, यह फिल्म लगातार चार हफ्तों तक प्राइम वीडियो पर नंबर वन फिल्म रही. इस उपलब्धि पर जॉन सीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, '
अमेजन एमजीएम स्टूडियो और इस फिल्म को बनाने वाले सभी लोगों के लिए यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है. प्राइम वीडियो पर हेड ऑफ स्टेट्स देखने के लिए वैश्विक दर्शकों का धन्यवाद.'