धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर राकुलप्रीत गिरते गिरते बची

अपने खास अंदाज और अपने लुक्स को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं

राकुलप्रीत बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस है

वह जमकर पार्टी और ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी नजर आती हैं

रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी के साथ धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर गई थीं

वह पैपराजी को पोज भी देती हैं और जमकर तस्वीरें भी खिंचवाती हैं

तने में ही रकुल प्रीत का पैर साड़ी में फंस जाता है और उनका पैर फिसल जाता है

लेकिन पास में ही रकुल के पति जैकी भगनानी खड़े होते हैं

वह रकुल का हाथ पकड़ लेते हैं और उन्हें गिरने से बचाते हैं। वहीं रकुल फिर से एक मुस्कान देकर इवेंट में जाती हैं

रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर तो एक्टिव रहती ही हैं