मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जिनकी तुलना आज के समय में कर पाना बेहद मुश्किल है. 'सैयारा' पहले हफ्ते के बाद अब दूसरे हफ्ते में भी जमकर कमाई कर रही है.
डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. उन्होंने एक लंबे समय बाद फैंस को थिएटर्स में सेलिब्रेट करने का मौका दिया है. उनकी फिल्म 'सैयारा' लोग लोगों के जहन में बस चुकी है. जो भी इसे देखकर थिएटर्स से बाहर निकल रहा है, उसकी.
उसकी जुबान पर सिर्फ फिल्म के लिए तारीफ ही सुनाई दी है.सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज फिल्म बनकर सामने आई. सैयारा' ने अपने पहले दिन शानदार 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो पिछले 15 साल में किसी भी न्यूकमर की फिल्म के मुताबिक सबसे ज्यादा है.
लोगों ने अहान और अनीत की फिल्म को लगातार बहुत प्यार दिया. 'सैयारा' ने महज चार दिनों में 100 करोड़ कमा लिए थे. इसके बाद अगले तीन दिनों में भी फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार ही रहा. अब मोहित सूरी की फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी ह
सैयारा' की आंधी जहां बॉलीवुड में एक तरफ रोमांटिक फिल्मों के लिए उम्मीद लेकर आई है. वहीं दूसरी तरफ कुछ फिल्में जो अभी रिलीज हुई हैं और होनी बाकी है उनके लिए खतरा बनकर आई. 'सैयारा' की दीवानगी को देखते.
देखते हुए अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन की. माना जा रहा है कि अगर 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर इसी रफ्तार से दौड़ती रही, तो ये जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है. फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा नहीं ..
अगर फिल्म ज्यादा कमाई करने में कामयाब हुई तो इसे बहुत जल्द 'ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' का टैग मिल जाएगा. अब देखना ये है कि आखिर 'सैयारा' अपनी आंधी में किस-किस फिल्म का काम बिगाड़ेगी.