दुल्हन बनने वाली है 'तारक मेहता' की सोनू, बैचलर्स पार्टी में छाईं
कुछ महीनों पहले इन्होंने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से सगाई की थी
सोनू टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस है
सोनू का किरदार निभाने वालीं झील मेहता शादी करने जा रही हैं
कुछ महीनों पहले इन्होंने बॉयझील पिछले काफी समय से शादी की तैयारियों में बिजी चल रही थीं
फैन्स को इस दौरान की झलक भी दिखा रही थीं
अब झील ने एक वीडियो शेयर किया है
उन्होंने बताया है कि ये बैचलर्स पार्टी वो गोवा में कर रही हैं
एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में बताया था कि वो डेस्टिनेशन वेडिंग चाहती हैं
झील के मंगेतर आदित्य दुबे की बात करें तो वो जॉब करते हैं. पेशे से एक थ्रीडी आर्टिस्ट हैं. गेम्स वगैराह बनाते हैं