दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसे दी गई फांसी की सजा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी लेस्ली हिल्टन  को फांसी दी गई थी

पत्नी की हत्या करने के जुर्म में 50 साल की उम्र में फांसी दी गई थी

पत्नी से प्यार में मिला था धोखा

लेस्ली हिल्टन1935 से 1939 के बीच छह टेस्ट मैच खेले थे

हिल्टन ने करियर में 6 टेस्ट और 40 प्रथमश्रेणी मैच खेले

उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट रहा

बता दें कि लर्लिन रोज के शरीर में एक नहीं बल्कि 7 गोलियां पाई गई थीं.