तमिल रीमेक फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय पहुंचे रायगढ़ मचा लोगो में हड़कंप

तमिल रीमेक फिल्म सोरारई पोटरु की सूटिंग के लिए आये है

फिल्म का एयरक्राफ्ट सीन यही बनेगा

अक्षय के फैंस ने लाखो की तादात में भीड़ लगा ली है

जिंदल टाउनशिप की प्राइवेट एयर स्ट्रिप पर भी शूटिंग होना है।

फिल्म को शूट करने वाली टेक्नीकल टीम के सदस्य रायगढ़ दो दिन पहले गुप्त रूप से पहुंच चुके है

रायगढ़ के आसपास के कई सीन शूट किये जायेंगे

रायगढ़ के लोगो को शूटिंग की रिहर्सल भी करवाई जा रही है

सोरारई पोटरु का मतलब होता है वीर की जय जयकारा

फिल्म में अक्षय एक सपना देखते है जिसमे वो अपनी खुद की एअरलाइन का सपना देखते है

इस सपने को पूरा करने के लिए कई मुस्किले आती है

आज  15 अक्टूबर को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के पास काफी भीड़ लगी हुई है

अक्षय की एक झलक के लिए लोग तरस रहे है

फिल्म की एक्ट्रेस राधिका मदान है