इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। ओवल में खेले गए आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत में वैसे तो भारतीय टीम के हर खिलाड़ी का योगदान काफी अहम रहा, लेकिन टीम इंडिया के पास एक

ऐसा खिलाड़ी मौजूद था जिसके प्लेइंग XI में रहते टीम इंडिया कभी भी मैच नहीं हारी। उस खिलाड़ी को अगर भारतीय टीम का लकी चार्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा। हम बात कर रहे हैं ध्रुव जुरेल की। पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं ध्रुव जुरेल आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल

अब तक भारतीय टीम के लिए 5 मैच खेल चुके हैं। वह जब भी प्लेइंग XI का हिस्सा रहे हैं, टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है रेल ने टेस्ट डेब्यू साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में किया था। पांच मैचों की उस सीरीज में जुरेल को 3 मैच में खेलने का मौका मिला था और वहां तीन मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली थी।

जुरेल ने अपने करियर का चौथा टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। उस मैच को भी टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया था। वहीं ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद उन्हें इंग्लैंड के

खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। वहां भी टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब रही। बता दें कि जुरेल अब तक 5 टेस्ट में 36.42 के औसत से 255 रन बना चुके हैं। वहां उनका हाईएस्ट स्कोर 90 रन है।