जाने किस देश में लाल लिपस्टिक लगाना गुनाह है

सादी हो या पार्टी सब में बिना लिपस्टिक के लुक कम्पलीट नहीं लगता है

महिलाओ को लाल लिपस्टिक लगाने पर रोक लगाने वाला देश उत्तर कोरिया है

लिपस्टिक के बिना हर मेकअप अधूरा होता है

उत्तर कोरिया का शासक किम जोंग है

किम जोंग अपने अजब फैसलों को लेकर चर्चित रहते है

प्रशासन का कहना है लाल रंग को पूंजीवादी से जोड़ा गया है

वह की महिलाये लाल लिपस्टिक नहीं लगा सकती है

उत्तर कोरिया की महिलाये केवल हलके रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है

किम जोंग ने लाल लिपस्टिक के अलावा खुले बालो पर भी पाबन्दी लगाई है

महिलाये अपने बालो को हमेसा बांध कर रखती है

वह की महिलाये केवल अपने देश का मेकअप ही इस्तेमाल कर सकती है