ज़डेजा की गलती अश्विन ने फिर दोहराई इंग्लैं को मिले 5 रन
इंग्लैण्ड को बिना खेले 5 रन मिले
भारत और इंग्लैण्ड के बिच तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है
ये मुकाबला राजकोट में चल रहा है
इस मुकाबले में अश्विन ने गलती कर दी जिससे इंग्लैण्ड को फायदा हो गया
अश्विन बल्लेबाज़ी के दौरान डेंजर जोन में दौड़ रहे थे
जिससे अम्पायर ने इंग्लैण्ड को पेनल्टी के 5 रन दे दिए
इस पेनल्टी का मतलब ये होता है की इंग्लैण्ड पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 5 रन से खेलना चालू करेगी
रोहित ने 196 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाये
ज़डेजा ने 112 रनो की पारी खेली