छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक शर्मनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नर्सरी में पढ़ने वाली मात्र साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि उसने ‘राधे-राधे’ कहकर प्रिंसिपल को अभिवादन किया।

बच्ची के मुंह पर लगाया टेप, डंडे से मारी कलाई आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन ने बच्ची के इस धार्मिक अभिवादन से नाराज होकर उसकी कलाई पर डंडे से मारा और मुंह पर टेप चिपका दिया। टेप करीब 15 मिनट तक मुंह पर चिपका रहा, जिससे

बच्ची मानसिक रूप से डर गई। यह बर्बरता सिर्फ एक धार्मिक शब्द के उपयोग पर की गई, जो संविधान में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का भी सीधा उल्लंघन माना जा रहा है।

बच्ची ने घर आकर सुनाई आपबीती बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने बताया कि जब उनकी बेटी स्कूल से वापस आई तो वह रो रही थी। पूछने पर उसने पूरी घटना बताई, जिससे वे दहल उठे। उन्होंने तुरंत नंदिनी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई।

बजरंग दल और हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल (Bajrang Dal) और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रशासन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए

प्रिंसिपल को कड़ी सजा देने की मांग की। विरोध के चलते स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।  बच्ची की कलाई पर चोट के निशान, जांच जारी बच्ची की कलाई पर डंडे के मारने के स्पष्ट निशान मिले हैं और मेडिकल जांच से इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है।