हो सकता है आपने भी अपने घर में सात भागते घोड़ों की तस्वीर लगा रखी हो अगर नहीं तो आपने किसी न किसी के घर में तो जरूर ही ये तस्वीर लगी देखी होगी। आखिर ऐसा क्यों हैं? इस बारे में कम ही लोग जानते हैं। दरअसल वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में सात भागते घोड़ों को प्रगति, सफलता, विजय और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए ।