घर में सुख समृद्धि लाने के लिए रखे कुछ मूर्तियाँ घर में
वास्तु का हमारे जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है
वास्तु दोस को ख़त्म करने के लिए कुछ उपाय बताये गए है
कुछ मूर्तियाँ घर की सुख शांति के लिए होती है
हाथी की मूर्ति घर में रखने से माँ लक्ष्मी जी का वास होता है
वास्तु के हिसाब से घर में दौड़ते हुए घोड़े की मूर्ति घर में रखने से प्रगति होती है
बछड़े को दूध पिलाती हुई गाय की मूर्ति घर में रखने से संतान की प्राप्ति होती है
वास्तु ठीक है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है
हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोग वास्तु का पालन करते है
घर में वास्तु दोष है तो घर के बहार गणेश जी की मूर्ति रखने से दोष खत्म हो जाता है
कछुवा की मूर्ति घर में उत्तर दिशा में रखने से सुख समृद्धि बढ़ती है
बच्चों के रूम में तोता रखने से बच्चों का पढाई में मन लगता है
अपने जानकर से पता करके इन नियमो का पालन करे