ग्लिसरीन लगाने फायदे जान हो जायेंगे हैरान

सोने से पहले रात में जरूर लगाए ग्लिसरीन

ग्लिसरीन के स्किन के लिए काफी फायदा देते है

सर्दी के मौसम में स्किन बहुत रूखी हो जाती है

स्किन में नमी पहुंचने के लिए हम कई तरह की चीज़े लगते है

उसी तरह ग्लिसरीन हमारे लिए फायदेमंद है

ग्लिसरीन हमारे स्किन को हाइड्रेड करता है

ग्लिसरीन का उपयोग कई ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है

ग्लिसरीन को फेसिअल क्रीम और क्लीन्ज़र में किया जाता है

चेहरे से मेकअप हटाने के लिए ग्लिसरीन का उपयोग किया जाता है

स्किन के रोमछिद्र में कसाव लाता है