करवाचौथ को स्पेसल बनाये ये ट्रेंडी साड़ी पहन कर
ज्यादातर महिलाये उस दिन लाल साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती है
इन साड़ी के डिज़ाइन काफी सुन्दर है
आजकल कई ट्रेंडी डिज़ाइन वाली साड़ी आई है आप कोई भी कैरी कर सकती है
सिंपल और लाइट वेट वाली साड़ी करवाचौथ पर ट्राय करे
करवाचौथ पर आप बनारसी सिल्क की साड़ी भी पहन सकती है
बनारसी ब्लाऊज़ के साथ डॉट बॉर्डर वाली साड़ी अच्छी लगती है
हैवी बॉर्डर वाली साड़ी दिखने में अच्छी लगती है
करवाचौथ पर हर महिला सुन्दर दिखना चाहती है
हर महिला के लिए वो दिन बहुत खास होता है पूरा दिन निर्जला उपवास रहकर अपने पति के लम्बी उम्र की कामना करती है