आपने भी नोटिस किया होगा कि कुत्ते दिन के मुकाबले रात में ज्यादा भोगते हैं। कुत्तों के रात में भौंकने से जुड़ी कई मान्यताएं भी प्रचलित हैं। कहा जाता है कि कुत्ते रात में भूतों और आत्माओं को देखकर भौंकते हैं।
कई लोग ऐसा मानते हैं कि कुत्तों को रात में भूत दिखाई देता है इसलिए वो भौंकने लगते हैं और जब उन्हें भूतों से डर लगता है तो वो रोने लगते हैं।
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट की मानें तो कुत्तों को आत्माएं दिखाई देती हैं यह सत्य है क्योंकि उनकी आंखों में इंसान की तुलना में गति को देखने की क्षमता अधिक होती है। यही कारण है कि जब कुत्ते नकारात्मक ऊर्जा को देख लेते हैं तो
वो भौंकने लगते हैं लेकिन विज्ञान इन दावों को बिल्कुल भी नहीं मानता है।
विज्ञान की माने तो कुत्ते रात में इस कारण से भौंकते हैं क्योंकि वह अकेलापान महसूस करते हैं और अपने डर को छुपाने के लिए ही रात में भौंकते हैं।
विज्ञान अनुसार कुत्तों की इंद्रियां मनुष्यों की तुलना में अधिक संवेदनशील होती हैं जिस कारण वे उन चीजों को भी महसूस कर लेते हैं जो हम नहीं कर सकते। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि उन्हें भूत दिखाई देता है।