क्यों जारी किया गया 75 रूपये का सिक्का
भरत सर्कार ने 28 मई को 75 रूपये का सिक्का जारी किया है
नए संसद भवन के उद्यापन के मोके पर यहाँ सिक्का जारी किया गया
इस मोके पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया है
इस सिक्के को बनाने में लगभग 50 फीसदी तक चांदी का इस्तेमाल किया गया है
चांदी और तांबा या निकल मिश्रित इस सिक्के का वजन 35 ग्राम के आस पास होगा
फिलहाल इस कॉइन की कीमत 3494 से 3781 रुपए ये बिच बताई गई है
75 रूपये का सिक्का INDIAGOVMIN ,in नामक वेबसाइड से ख़रीदा जा सकता है
सिक्के पर देवनागरी (हिंदी ) में और भारत अंग्रेजी में इण्डिया लिखा है
इस तरह से जारी किये गए सिक्के आम चलन में नहीं होते है