कैमरों पर पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस भड़कीं कश्मीरा देखे
कश्मीरा ने कहा कि वो कभी भी ये बर्दाश्त नहीं करेंगी कि कोई भी औरत उनके पति को उसे पीछे से गले लगाने को कहे
कश्मीरा टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस है
पावर कपल कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक इन दिनों रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रहे हैं
शो में कई टीवी स्टार्स कुकिंग करने के साथ अपनी खट्टी-मीठी नोक-झोंक और हंसी मजाक से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं
बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक का उदाहरण देते हुए कश्मीरा ने कहा कि जैसे अरमान अपनी पत्नी के लिए पजेसिव हैं
अर्चना कुकिंग शो में आई थी उनका बिहेवियर कश्मीरा को अच्छा नहीं लगा
अर्चना उनके पति कृष्णा के साथ ज्यादा क्लोज हो रही थी
कश्मीरा अपने पति और बच्चो को लेकर काफी पोजेसिव है
अर्चना ने मज़ाक में कहा की वो उन्हें पीछे से हग करे