किचन में मौजूद ये चीजे ,चेहरे पर ले आएगी प्रकृति निखार

हर कोई आज के समय में कोरियन ग्लाश स्किन पाने की खुहिस रखता है

ऐसे स्किन पाने के लिए लोग तरह तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर ट्रीटमेंट तक का सहारा लेते है

लेकिन ये प्रोडक्टकेमिकल होने के साथ साथ इनके मन चाहे रिजल्ट नहीं मिल पते है

आज हम आपको निखरी त्वचा के लिए कुछ देसी चीजे बताने जा रहे है

इन देसी नुस्को को रोजाना स्किन केयर में शामिल करे

इससे आपकी स्किन डिप नारिस और नेचरली ग्लोइंग बनाने लगती है

चलिए जानते है की निखरी त्वचा के लिए देसी चीजे कौन सी है

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर घी लगाकर हलके हाथो से से चहरे की मसाज करे

चहरे पर प्रकृति निखार पाने के लिए आप चहरे पर बेसन की उबटन बना कर लगये