बिहार के बेतिया में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक साल के बच्चे ने कथित तौर पर एक सांप को दांत से काट लिया जिसके बाद सांप की मौत हो गई . बच्चे के परिजनों का दावा है कि ये ज़हरीला कोबरा सांप था.

सुनील साह का एक साल का बेटा है- गोविंद कुमार.  गोविंद कुमार ने ही कथित तौर पर सांप को दांत से काटा है.गोविंद कुमार की दादी मतिसरी देवी बताती हैं, "इसकी मां घर के पीछे काम कर रही थी. वह

वह लकड़ी को ठीक से व्यवस्थित कर रही थी. तभी सांप निकला. गोविंद वहीं बैठा खेल रहा था. इसने सांप को देखा तो उसे पकड़कर दांत से काट दिया "सांप को दांत से काटने के बाद ये कुछ देर के लिए बेहोश हो गया, तब हम लोग इसको मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर..

लेकर गए जहां से उसे बेतिया अस्पताल (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जीएमसीएच) रेफ़र कर दिया गया. अभी बच्चा स्वस्थ है.."गोविंद कुमार को गुरुवार शाम को बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

बच्चा जब भर्ती होने के लिए आया तो उसके चेहरे पर सूजन थी. ख़ासतौर पर मुंह के आसपास. घर वालों ने बताया कि उसने सांप को मुंह के पास काटा और उसका कुछ हिस्सा खा लिया."

इलाज करने वाले डॉ कुमार सौरभ शिशु रोग विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं.वह बताते हैं मेरे पास एक ही वक़्त में दो तरह के केस थे. एक बच्चा जिसे कोबरा ने काटा और एक दूसरा बच्चा जिसने कोबरा को काटा. ये दोनों ही बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं."