बॉलीवुड एक्ट्रेस कई लाखो की ड्रेस पहन कर शूटिंग करती है
करोडो की लागत में फिल्म तैयार की जाती है
उसी तरह एक्टर के कपड़ो पर भी काफी पैसा खर्च किया जाता है
उतने ही हेवी उनके गहने होते है
अपने किरदार के आधार पर कपड़ो का चुनाव किया जाता है उसी अनुसार लागत लगती है
सुन्दर कपडे लोगो और भी ज्यादा आकर्षित करते है
सबके मन में ये बात चलती है आखिर शूटिंग के बाद कपड़ो का क्या होता होगा
कई बार मिक्स मैच करके साइड रोल्स को दुबारा पहना दिया जाता है
कई बार एक्टर्स को कपडा बहुत पसंद आने पर वो फिल्म ख़त्म होने के अपने बाद साथ ले जाते है
कपड़ो की नीलामी भी कर दी जाती है
प्रोडक्शन हाउस वाले कपडे बुकिंग पर मंगवाते है और उसी हिसाब से वापस कर देते है
फैंस भी कई बार ड्रेस खरीद लेते है
एक बार मुझसे शादी करोगी मूवी में सलमान का तौलिया एक फैन ने 1 .50 लाख में खरीद लिया