इस साल की टी 20 में सूर्येकुमार की रही बादशाहत
2022 के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने सूर्येकुमार यादव
सूर्येकुमार यादव ने इस साल 31 मार्च में 187.43 के स्ट्राइक रेट में 1164 रन बनाये है
इस लिस्ट में मोहमद रिज़वान दूसरे नंबर पर है,जिन्होंने 25 मैच में 996 रन बनाये है
विराट कोहली ने इस साल 781 रन बनाये है और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है
सिकंदर रजा ने इस साल 24 मैच में 735 रन बनाये है और वह चौथे नंबर पर है
26 मैच में 735 रन के साथ बाबर आजम भी चौथे नंबर पर है
21 मैच में 716 रन के साथ ग्लेन फिलिप्स पांचवे नंबर पर है