अंतरिक्ष में एस्ट्रॉयड पर बसेगा पूरा शहर जानिए क्या है तैयारी

यूनिवर्सिटी ऑफ़ रोचेस्टर के एक रिसर्चर ने ऐसी स्पेस सिटी की सोची है

ये बहुत हैरान करती है

ये शहर किसी scifi फिल्म में नज़र आने वाली स्पेस सिटी की तरह है

पृथ्वी पर जिस तरह इंसानो की आबादी बढ़ रही है

एक टाइम बाद यहाँ रहने की जगह नहीं बचेगी

कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए लोग दूसरे ग्रहो और एस्ट्रॉयड पर शहर बसायेंगे

जिस शहर की बात की जा रही है वो पहिये की तरह घुमावदार है

इस प्रोजेक्ट की शुरवात किसी एस्ट्रॉयड पर नया शहर बनाने के लिए की गई

शहर का पूरा छेत्रफल 57 वर्ग किलोमीटर का होगा

एस्ट्रॉयड में छेद करके शहर बसा सकते है  शहर की इमारते एक दूसरे पर गिरेंगी नहीं गुरुत्वकर्सण के कारण

इस धरती के अलावा हम दूसरे गृह या एस्ट्रॉयड पर जाकर घूम सकते है  अभी अंतरिक्ष यात्रा महंगी है बाद में नहीं रहेगी