क्या आपको भी यही लगता है कि विटामिन बी12 की कमी से सिर्फ आपकी सेहत पर नेगेटिव असर पड़ सकता है? अगर हां, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। इस विटामिन की कमी, बालों की सेहत को भी बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विटामिन बी12 की कमी बालों के समय से पहले सफेद होने का एक प्रमुख कारण है। अगर आपके बाल भी समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके शरीर में इस जरूरी विटामिन की कमी पैदा हो गई हो।

मेलेनिन बालों को कलर देने का काम करता है। लेकिन विटामिन बी12 की कमी से मेलेनिन का प्रोडक्शन कम हो सकता है। अगर आपके शरीर में इस विटामिन की कमी है, तो हो सकता है कि आपको प्रीमैच्योर ग्रेइंग की समस्या का सामना करना पड़े।

अगर आपकी बॉडी में इस विटामिन की कमी पैदा हो गई है, तो आपको अपने डाइट प्लान में थोड़े बहुत बदलाव कर लेने चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप विटामिन बी12 से भरपूर खाने-पीने की चीजों को अपने डाइट प्लान में शामिल कर सकते हैं।

मांस, मछली, अंडे और डेयरी प्रोडक्ट्स में विटामिन बी12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में और सही तरीके से ही इन चीजों का सेवन करें। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।