Weather Update: बारिश का कहर लगातार रहेगा जारी देखे आपके शहर के ताजा अपडेट
बारिश का कहर लगातार रहेगा जारी देखे आपके शहर के ताजा अपडेट

Weather Update: बारिश का कहर लगातार रहेगा जारी देखे आपके शहर के ताजा अपडेट मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। शनिवार को आधे से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश रीवा में हुई। जबलपुर, भोपाल, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, रीवा, मंडला और नौगांव में भी पानी गिरा है। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी, बैतूल में माचना, ताप्ती और विदिशा और अशोकनगर को जोड़ने वाले बाह्य नदी में तेज बहाव रहा,आइये इन क्षेत्रों के बारे में बारिश का कहर आगे कैसा रहेगा तो बताते है डिटेल में तो बने रहिये अंत तक-
Weather Update: बारिश का कहर लगातार रहेगा जारी देखे आपके शहर के ताजा अपडेट
शनिवार सुबह 8:30 से शाम के 5:30 तक छिंदवाड़ा में चार, दमोह में 18, जबलपुर में 35, मंडला में 20, नरसिंहपुर में 69, रीवा में 37, सागर में 17, सतना में 0.7, शिवानी में पांच, सीधी में 19, टीकमगढ़ में तीन, उमरिया में 6, मलाजखंड में 29, बैतूल में पांच, भोपाल में 0.4, धार में सात, गुना में 0.2 नर्मदापुरम में सात, इंदौर में पांच, खंडवा में तीन, खरगोन में पचमढ़ी में 6, रतलाम में 6, शिवपुरी में 6 और उज्जैन में 0.6 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई।
Weather Update: बारिश का कहर लगातार रहेगा जारी देखे आपके शहर के ताजा अपडेट
वहीं, रविवार को 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। नर्मदापुरम में तवा डैम के 9 गेट खोलने से नदी में बहाव तेज हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 1 जून से 3 अगस्त तक के मानूसनी सीजन में अब तक प्रदेश में औसत से 14 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 6% अधिक जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 21% अधिक पानी गिर चुका है।