मौसम अपडेट

Weather Update: कड़कती बिजली के साथ तेज बारिश की सम्भावना,देखे आपके राज्य के हाल

Weather Update: कड़कती बिजली के साथ तेज बारिश की सम्भावना,देखे आपके राज्य के हाल आइये आज हम आपको बताते है आज के मौसम का ताजा मिजाज तो बने रहिये अंत तक देते है शानदार डिटेल-

Weather Update: कड़कती बिजली के साथ तेज बारिश की सम्भावना,देखे आपके राज्य के हाल

Read Also: 9 हजार की डाउन पेमेंट में Honda की सबसे यूजफुल बाइक को बनाये अपना,देखे क़्वालिटी

Bhopal में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरा,आंधी-तूफान का अलर्ट जारी भोपाल.मध्य प्रदेश में आने वाले चार दिन मानसून सक्रिय रहेगा.गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में जोर दार बारिश हुई.मौसम वैज्ञानिक डॉ.अरुण शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक तापमान सतना और राजगढ़ में दर्ज किया गया.आने वाले चार दिनों तक बारिश सबसे ज्यादा सक्रिय रहेगी.प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगी.शुक्रवार को भी प्रदेश में अधिकतम जिलों में तेज बारिश होगी.साथ ही शनिवार को सीहोर,देवास, खंडवा,खरगोन,बुरहानपुर,छिंदवाड़ा,मांडू और बालाघाट जिलों में हेवी रेनफॉल की संभावनाएं हैं.

Weather Update: कड़कती बिजली के साथ तेज बारिश की सम्भावना,देखे आपके राज्य के हाल

मौसम वैज्ञानिक डॉ.वेद प्रकाश मौसम वैज्ञानिक डॉ.वेद प्रकाश  बतायाकिमंदसौर,गांधीसागरबांध,नीमच,नर्मदापुरम,पचमढ़ी,रायसेन,सांची,भीमबेटका,नरसिंहपुर,रतलाम,धोदवाड, उज्जैन, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, बैतूल,हरदा,सीहोर,देवास और टीकमगढ़ में बिजली के साथ मध्यम गरज और तेज बारिश दर्ज जायेगी.साथ ही निवाड़ी, ओरछा, छतरपुर, खजुराहो, बड़वानी, बावनगजा, भोपाल, बैरागढ़,विदिशा,उदयगिरि, गुना,राजगढ़,अशोकनगर,खंडवा,ओंकारेश्वर,खरगोन, महेश्वर,शिवपुरी,श्योपुर,बालाघाट और सिवनी में बिजली के साथ हल्की आंधी दर्ज की जायेगी.इसके साथ ही रात के समय शाजापुर,सागर,इंदौर,धार, मांडू,झाबुआ,अलीराजपुर, बुरहानपुर, पांढुर्ना और पेंच में बारिश दर्ज की जायेगी.

Weather Update: कड़कती बिजली के साथ तेज बारिश की सम्भावना,देखे आपके राज्य के हाल

मध्य प्रदेश में Friday  को अधिकतम जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार दर्ज किया गया है.मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में बारिश सक्रिय है.आने वाले दिनों में बरसात की गति और भी ज्यादा बढ़गी.सबसे अधिक तापमान सतना का 38.8 डिग्री तक पहुंच गया.वहीं न्यूनतम तापमान बैतूल का दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button