Weather Update: इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल…

IMD Rainfall: मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक आज देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज के मौसम पर क्या है आईएमडी का अपडेट.देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 01 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. मौसम विभाग की मानें तो 02 अप्रैल की रात से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा, जिसके असर से फिर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
नई दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आय नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. बता दें, 02 अप्रैल को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की गतिविधियां नजर नहीं आएंगी. हालांकि इसके बाद 3 अप्रैल को फिर बारिश देखी जा सकती है.

Also Read जानिए आज से क्या हुआ महंगा और क्या होगा सस्ता, देखें पूरी लिस्ट…
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
IMD Rainfallउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज धूलभरी आंधी भी चल सकती है. इसी के साथ, लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है.