प्रदेश में अगले कुछ घंटों में जमकर बरसेंगे बदरा,चल रही तेज हवाएं

Weather Alert: रायपुर, भोपाल। छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में कई जगहों में बारिश के आसार है। इधर बीते कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में गिरावट हुई है।
छत्तीसगढ़ के मौसम के बारे में बात करें तो 2-3 मार्च को बारिश की संभावना है। 3 मार्च को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश के आसार है। बता दें कि बीते दो दिनों से सरगुजा संभाग के कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं अब बिलासपुर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। इधर राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
Weather Alert: मध्यप्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में चल रही तेज हवाएं चल रही है। वहीं बादल हुए हैं जिसके चलते तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। जबलपुर, शहडोल, रीवा संभागों के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
सावधान! खत्म नहीं हुआ है कोरोना, आ रही है चौथी लहर
पेंड्रा जिले सहित आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है। बता दें कि बारिश के थमने के बाद आज कोहरा नजर आया। वहीं कोहरा के चलते सड़कों में आवागमन प्रभावित हुआ। दिन में भी लोग वाहनों की लाइट जलाकर सफर कर रहे। बीती रात बारिश के साथ ओले गिरे थे। वहीं इलाके में एक बार फिर से ठंड पड़ रही है।



