Weather : आज भारी बारिश की चेतावनी, इन 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी
भोपाल। Weather Update : आज देशभर में दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। इस बीच मध्यप्रदेश में मौसम ने जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में दशहरे पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने करीब 9 जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Read more: सलमान को मिल सकता है इस बार विश्व का सबसे बड़ा अवार्ड
Weather Update : बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के करीब 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। IMD की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रीवा, छतरपुर सहित कई जगहों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट है। जबकि झाबुआ, नर्मदापुरम, धार, मुरैना सहित दर्जन से भी ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सागर, छिंदवाड़ा सहित कई जगहों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल देर रात भी राजधानी भोपाल समेत कई हिस्सों में बारिश हुई।