War 2 Teaser Out: ऋतिक रोशन-NTR की ‘War 2’ का धांसू टीजर हुआ आउट, इस दिन होगा रिलीज…

War 2 Teaser Out ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जूनियर एनटीआर के बर्थडे के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। ‘वॉर 2’ में कहानी में ट्विस्ट के साथ-साथ शानदार एक्शन देखने के लिए मिलने वाला है। टीजर में जूनियर एनटीआर की दमदार आवाज में डायलॉग सुनाई देता है – “तू मुझे नहीं जानता पर अब जान जाएगा…गेट रेडी फॉर वॉर.” वहीं, ऋतिक रोशन के किरदार कबीर के लिए कहा गया है – “मेरी नजर कबसे तुझपे है कबीर, इंडियाज बेस्ट शोल्जर, रॉ का बेस्ट एजेंट, तू था अब नहीं।”
टीजर में दिखाई गई हाई-वोल्टेज एक्शन सीन की झलक
War 2 Teaser Out फिल्म के टीजर में ट्रेन पर फिल्माए गए हाई-वोल्टेज एक्शन सीन की झलक भी दिखाई गई है, जो दर्शकों को पठान और टाइगर 3 की याद दिला रहे हैं। टीजर में ऋतिक की शानदार बॉडी के साथ उनका स्वैग देखने को मिला है। इतना ही नहीं जूनियर एनटीआर को बेहद स्टाइलिश और इंटेंस अंदाज में इंट्रोड्यूस किया गया है। इससे साफ़ है कि, इस बार फिल्म धमाल मचाएगी
14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी फिल्म
War 2 Teaser Outआपको बता दें कि, ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शकों को एक्शन और थ्रिल के साथ देशभक्तिका भरपूर डोज देने के लिए तैयार है। अयान मुखर्जी ने फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्देशन किया है। उम्मीद की जा रही है कि अयान इस एक्शन फ्रेंचाइज़ी में इमोशनल गहराई भी जोड़ेंगे। टीजर देखकर इतना तो तय है कि ‘वॉर 2’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी तैयारी में है।