Volkswagen Golf GTI प्रीमियम हैचबैक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…

Volkswagen Golf GTI जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल volkswagen की ओर से भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर Volkswagen Golf GTI को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसे किस कीमत पर लॉन्च किया है। किस तरह के फीचर्स और इंजन के साथ इसे ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई Volkswagen Golf GTI
फॉक्सवैगन की ओर से प्रीमियम कार के तौर पर गोल्फ जीटीआई को औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस कार के लिए पहले ही बुकिंग शुरू की गई थी और बुकिंग शुरू होने के कुछ दिनों में ही इसके पहले लॉट के बुकिंग हो गई थी।
कैसे हैं फीचर्स
Volkswagen Golf GTI में कई बेहतरीन फीचर्स
Volkswagen Golf GTI(Volkswagen Golf GTI feature) को ऑफर किया गया है। इसमें 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सात स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, जीटीआई बैजिंग, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, 18 इंच अलॉय व्हील्स, 45 लीटर की क्षमता के पेट्रोल टैंक को दिया जा रहा है।