टेक्नोलोजी

Vivo Y500i: 7200mAh बैटरी के साथ Vivo ने लॉन्च किया सस्ता फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo Y500i वीवो ने 7200mAh बैटरी वाला सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y सीरीज का यहफोन 12GB रैम, 512GB स्टोरेज समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। वीवो का यह फोन Y500i के नाम से पेश किया गया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y400i का अपग्रेड है। चीनी कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन को 5 स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। फोन की मोटाई 8.39mm है।

 

Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट यानी चीन में लॉन्च किया है। इस फोन को 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB, 8GB RAM + 512GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में पेश किया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन गैलेक्सी सिल्वर, फिनिक्स वेलकम्स गोल्ड और ऑब्शिडियन ब्लैक में खरीदा जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत CNY 1499 यानी लगभ 19,000 रुपये है।

 

Read more  CG Coal Scam: ED की बड़ी कार्रवाई! कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की करोड़ों संपत्ति को किया कुर्क

 

Vivo Y500i के फीचर्स

डिस्प्ले – 6.75 इंच, LCD, 120Hz

प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2

स्टोरेज- 12GB रैम, 512GB स्टोरेज

बैटरी- 7200mAh, 44W

OS- Android 16, ColorOS 6

कैमरा- 50MP, 5MP

वीवो का यह फोन 6.75 इंच के बड़े LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 जेन 2 चिपसेट मिलता है। यह फोन 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। वीवो का यह स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड OrigiOS 6 पर काम करता है।

 

 

इस फोन के बैक में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने फोन में 50MP का CMOS सेंसर यूज किया है, जो 10x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो का यह सस्ता फोन IP68 और IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी में डूबने या भींगने पर यह खराब नहीं होगा।

 

Vivo Y500iVivo Y500i में कंपनी ने 7,200mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल 5G सिम के अलावा 4G, WiFi, ब्लूटूथ 4.2, जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Related Articles

Back to top button