टेक्नोलोजी

Vivo V50 Launch: Vivo ने 6000mAh बैटरी वाला धांसू फोन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…

Vivo V50 Launch Vivo ने भारत में अपना 6,000mAh की दमदार बैटरी वाला फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को V सीरीज के तहत उतारा है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। वीवो के इस मिड बजट फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस फोन की सेल अगले सप्ताह भारत में शुरू की जाएगी। वीवो का यह फोन Vivo V50 के नाम से पेश किया गया है। कंपनी इसे पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च कर चुकी है। चीनी कंपनी के इस फोन के कई फीचर फ्लैगशिप X सीरीज जैसे मिलेंगे। आइए,

जानते हैं वीवो के इस दमदार फोन की कीमत और मिलने वाले फीचर्स के बारे में…

Vivo V50 5G की कीमत वीवो का यह तगड़ा स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है।

इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः

36,999 रुपये और 40,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 25 फरवरी, 2025 को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Amazon और Flipkart के अलावा कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल पर आयोजित की जाएगी। इस फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

 

Vivo V50 5G के फीचर्स Vivo V50 को तीन कलर ऑप्शन-

टाइटेनियम ग्रे, स्टारी नाइट और रोज रेड में लॉन्च किया गया है। फोन IP68 और IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से फोन के पानी में डूब जाने और धूल-मिट्टी आदि में खराब होने का खतरा नहीं रहता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है। इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वीवो के इस मिड बजट स्मार्टफोन में 6.77 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2392 x 1080 पिक्सल है और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक की है।।

Vivo V50 Launch V50 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन ऑटोफोकस कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, वाई-फाई समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा

 

 

Related Articles

Back to top button