टेक्नोलोजी

iPhone 13 Pro Max को टक्कर देने आ रहा Vivo का धुआंधार Smartphone, मिनटों में होगा फुल चार्ज

Vivo iPhone 13 Pro Max नई दिल्ली. Vivo कल यानी 11 अप्रैल को स्प्रिंग लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहा है. महीनों के टीज के बाद, Vivo के लॉन्च इवेंट में वीवो एक्स फोल्ड, वीवो एक्स नोट और वीवो पैड डिवाइस पेश होने की उम्मीद है. चीन में लॉन्च टाइमिंग रात 8:30 बजे (भारत में शाम 5 बजे) की है. इस इवेंट में iPhone 13 Pro Max को टक्कर देने वाला Vivo X Note लॉन्च किया जाएगा. वहीं Vivo X Fold भी Samsung Galaxy Z Fold3 को टक्कर देगा. इस इवेंट में Vivo Pad भी पेश होना है. आइए जानते हैं इन तीनों डिवाइस के बारे में….

2021 में कई अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं, उनको टक्कर देने के लिए Vivo नया स्मार्टफोन पेश करने वाला है, जिसका नाम Vivo X Note होगा. यह iPhone 13 Pro Max और Xiaomi Mi 11 Ultra जैसे फोन्स को टक्कर देगा. इस फोन में QHD + 7-इंच डिस्प्ले होगा. इसके अलावा 5000mAh की दमदार बैटरी जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. यानी 30 मिनट में फोन फुल चार्ज होकर पूरे दिन चलेगा.

72 साल में पहली बार पड़ी इतनी भयंकर गर्मी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Vivo iPhone 13 Pro Max:   Vivo X Fold

X Fold वीवो ब्रांड का पहला फोल्डेबल है और इसका डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और हुआवेई मेट एक्स 2 के समान है. इसमें 8-इंच 2K LTPO 3.0 इनर फोल्डिंग OLED पैनल और 6.53-इंच फुल HD + बाहरी डिस्प्ले सपोर्ट करने की उम्मीद है, आंतरिक और बाहरी दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होंगे. Vivo X Fold को उद्योग का पहला फोल्डेबल भी कहा जाता है जो इसकी 4,600mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Vivo iPhone 13 Pro Max:  Vivo Pad

Vivo एंड्रॉइड टैबलेट मार्केट में Vivo Pad के साथ एंट्री करने जा रहा है. डिवाइस लोकप्रिय क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है. वीवो पैड को 11 इंच का पैनल भी मिल रहा है, जिसमें 2.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो अपने यूजर्स को स्मूथ स्क्रॉलिंग अनुभव प्रदान करता है.

 

Related Articles

Back to top button