स्वास्थ्य

Vitamin b12 : इस विटामिन की कमी होने से कमजोर होने लगती है याददाश्त, हो सकते हैं भूलने की बीमारी का शिकार…

Vitamin b12  क्या आप जानते हैं कि कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी की वजह से न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ पर बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ पर भी नेगेटिव असर पड़ सकता है? चीजों को रखकर भूल जाना, लोगों के नाम भूल जाना या फिर किसी बात को याद न रख पाना, इस तरह के लक्षण एक जरूरी विटामिन की कमी की तरफ इशारा कर सकते हैं। आइए इस विटामिन की कमी के बारे में थोड़ी और जानकारी हासिल करते हैं

 

विटामिन बी12 की कमी

 

विटामिन बी12 की कमी आपकी याददाश्त को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। इस विटामिन की कमी की वजह से भूलने की बीमारी का खतरा भी काफी हद तक बढ़ सकता है। अगर आप अपनी ब्रेन हेल्थ को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको विटामिन बी12 की कमी को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश में जुट जाना चाहिए

 

 

लक्षणों को न करें नजरअंदाज

 

कमजोर याददाश्त, फोकस न कर पाना या फिर भूल जाना, इस तरह के लक्षणों के अलावा भी आपको कुछ लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए। थकान, कमजोरी, हाथ-पैर में झुनझुनी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण भी विटामिन बी12 की कमी का संकेत साबित हो सकते हैं। विटामिन बी12 की कमी की वजह से मूड स्विंग्स भी होते हैं।

 

गौर करने वाली बात

 

Vitamin b12  क्या आपकी स्किन पीली पड़ रही है? ये लक्षण भी विटामिन बी12 की कमी की तरफ इशारा कर सकता है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ दिखाई दे रहे हैं, तो बिना देरी किए अपना चेकअप करवा लीजिए। विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए आप इस विटामिन से भरपूर खाने-पीने की चीजों का सेवन कर सकते हैं।

 

 

 

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें

Related Articles

Back to top button