देश

Vistara flight में बम की सूचना से दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप…

Airport Bomb Threat दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तार की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. शुक्रवार (18 अगस्त) को दिल्ली-पुणे फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. फ्लाइट के पहुंचते ही जांच शुरू कर दी गई कि कहीं उसमें कोई बम तो नहीं रखा है. सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित उतार लिया गया है.

एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान की जांच चल रही है. सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ सुरक्षित उतार लिया गया है. जीएमआर कॉल सेंटर को शुक्रवार को 8 बजकर 53 मिनट पर फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली. अभी तक की जांच में कुछ नहीं मिला है. विमान में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. फ्लाइट को अंदर और बाहर पूर्ण तौर पर खंगाला गया लेकिन कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

 

Read more RBI ने लोन अकाउंट में पेनल्टी को लेकर जारी किए निर्देश…

 

 

Airport Bomb Threat पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. तलाशी अभियान खत्म किया गया और बम की कॉल को हॉक्स कॉल डिक्लेयर किया गया. दिल्ली पुलिस फर्जी कॉल करके बम की झूठी जानकारी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर कॉलर की पहचान कर रही है.

Related Articles

Back to top button