बांग्लादेश के खिलाफ ‘दोहरा शतक’ जमाएंगे विराट कोहली , सचिन तेंदुलकर का टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड!
Virat Kohli world Record : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर को शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज पर सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी. कोहली पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं. वह अब सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं. इस सीरीज में विराट के पास सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.
क्या सचिन का टूटेगा रिकॉर्ड ??
कोहली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सचिन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने के लिए 58 रनों की जरूरत है. तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 623 पारियों में इस आंकड़े को छू लिया था. तेंदुलकर ने 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 226 टेस्ट, 396 वनडे और 1 टी20 पारी खेली थी.
147 साल में पहली बार …..इतिहास रचने के करीब विराट कोहली
कोहली ने अब तक सभी प्रारूपों में 591 पारियां खेली हैं और 26942 रन बनाए हैं. अगर कोहली अपनी अगली आठ पारियों में 58 रन और बना पाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में 600 से कम पारियों में 27,000 रन तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. अब तक तेंदुलकर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
विराट का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार…
विराट कोहली ने 6 मैचों की 9 पारियों में 437 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.62 का रहा है. कोहली ने 2 शतक लगाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उनसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के हैं. पुजारा ने 5 मैच की 8 पारियों में 468 रन बनाए हैं. द्रविड़ के नाम 7 मैचों की 10 पारियों में 560 रन है. सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. तेंदुलकर ने 7 मैच की 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं.