खेल

Virat Kohli IPL Retirement; RCB के ट्रॉफी जीतने के बाद Virat Kohli ने IPL से संन्यास लेने को लेकर की बड़ी बात…

Virat Kohli IPL Retirement  अहमदाबाद: जोश हेजलवुड ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद डाली और कोहली की आंखें भर आई। मोटेरा की पिच को चूमते हुए कोहली को देखकर उनके प्रशंसक भी खुशी के आंसू रोक नहीं सके होंगे। आईपीएल इस साल 18 बरस का हो गया और इस खिताब के साथ कोहली का कद कुछ और बढ गया

जीत के बाद कोहली ने कहा ,‘‘ यह टीम उतनी ही प्रशंसकों की है, जितनी की टीम की। 18 साल का लंबा समय। मैने अपनी जवानी, प्राइम और अनुभव सब कुछ इस टीम को दिया । मैने हर सत्र में जीतने की कोशिश की। जो भी मेरे पास था, दिया।’’

 

Virat Kohli IPL Retirement Latest Updates: फाइनल के बाद कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का को गले लगाया। उन्होंने कहा ,‘‘ आखिरकार खिताब जीतना अविश्वसनीय अनुभव है। कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आयेगा। आखिरी गेंद डाले जाने के समय मैं बहुत भावुक हो गया था। मैने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी थी और यह अद्भुत अहसास है।’’

जिगरी दोस्त उस समय सीमा रेखा के पास खड़े थे। कोहली ने उनके बारे में कहा ,‘‘ एबीडी ने जो इस टीम के लिये किया, वह अद्भुत है। मैने उससे कहा कि यह जीत उतनी ही उसकी है, जितनी कि हमारी। मैं चाहता हूं कि तुम हमारे साथ जश्न में शामिल हो। वह चार साल पहले रिटायर होने के बाद भी सबसे ज्यादा बार प्लेयर आफ द मैच रहा। यह बताता है कि लीग पर, टीम पर और मुझ पर उसका क्या प्रभाव है। वह पोडियम पर रहने का हकदार है।

 

Rrad more Morning Food To Control Diabetes: सुबह उठते ही रोजाना खाली पेट खाएं ये 5 चीजें, पूरे दिन ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल..

 

 

Virat Kohli IPL Retirement: कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने जब उनसे पूछा कि वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इस खिताब को वह कहां रखते हैं, कोहली ने कहा ,‘‘ यह भी ऊपर है। मैने पिछले 18 साल में इस टीम को सब कुछ दिया । इस टीम के साथ ही रहा। मैं टीम के साथ रहा और टीम मेरे साथ। मैने हमेशा इस टीम के साथ जीतने का सपना उेखा था। मेरा दिल बेंगलुरू में है और आत्मा भी। मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा, बेंगलुरू के लिये ही खेलूंगा।’’

Related Articles

Back to top button