खेल

Virat Kohali: विराट कोहली बने ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Virat Kohali: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। इस अवॉर्ड के लिए विराट के साथ भारत के ही शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी रेस में थे। विराट को चौथी बार यह अवॉर्ड मिला है। इससे पहले वे 2012, 2017 और 2018 में भी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने थे। वहीं वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने।

27 वनडे में बनाए 1377 रन
विराट ने साल 2023 में 27 वनडे मैचों में 1377 रन बनाए। इसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने 1 विकेट भी लिया और 12 कैच लपके।

Read more: Cg News: मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

वनडे वर्ल्ड कप में बने थे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
साल 2019 के आखिर से 2022 के अगस्त तक विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बना पा रहे थे। लेकिन, 2023 में उनका बल्ला जमकर बोला। पिछले साल उन्होंने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 11 पारियों में 765 रन बना दिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

27 वनडे में बनाए 1377 रन
विराट ने साल 2023 में 27 वनडे मैचों में 1377 रन बनाए। इसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने 1 विकेट भी लिया और 12 कैच लपके।

Virat Kohali : ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 में भी शामिल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में 2023 की वनडे टीम ऑफ द ईयर घोषित की थी। भारत को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को ही टीम का कप्तान बनाया गया। भारत के कुल 6 प्लेयर्स को जगह मिली, वहीं वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया से ट्रैविस हेड और एडम जम्पा को शामिल किया।

Related Articles

Back to top button