Vikram Vedha का टीजर आया सामने
Vikram Vedha Teaser Out: ऋतिक रोशन की जिस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उस फिल्म का टीजर सामने आ गया है. पूरे तीन साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले ऋतिक को देखकर उनके फैंस फूल नहीं समा रहे. जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘विक्रम वेधा’की. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का धमाकेदार टीजर (Vikram Vedha Teaser) रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में दोनों का रोल काफी धमाकेदार लग रहा है. ऋतिक का लुक तो काफी खूंखार नजर आ रहा है.
सामने आया टीजर
फिल्म विक्रम वेधा का टीजर बुधवार यानी 24 अगस्त को रिलीज हुआ है. यह टीजर 1 मिनट 46 सेकंड का है. इस टीजर में मनोरंजन का पूरा डोज मौजूद है. मजेदार डॉयलॉग, खूब सारा एक्शन और एक्टर्स का डैशिंग लुक… ये सब मिलाकर टीजर को काफी खतरनाक बना रहे हैं. बता दें कि विक्रम वेधा, पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन-थ्रिलर है. ‘विक्रम वेधा’ की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है
क्या है कहानी
‘विक्रम वेधा’ की कहानी पुलिस और गैंगस्टर की कहानी है. जिसमें सैफ अली खान सख्त पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं और ऋतिक रोशन गैंग्स्टर के रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में विक्रम सैफ अली खान का नाम है और वेधा ऋतिक रोशन का नाम है. जहां वेधा -एक मास्टर स्टोरीटेलर विक्रम को कहानियों की एक सीरीज के माध्यम से परतों को हटाने में मदद करता है. फिल्म की कहानी अच्छाई वर्जेस बुराई के तर्ज पर तैयार की गई है.
साउथ फिल्म की है रीमेक
आपको बता दें, ऋतिक और सैफ की फिल्म इस ही नाम ही साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक है. साउथ इंडियन फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति अहम किरदारों में नजर आए थे. ‘विक्रम वेधा’ को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्स और YNOT स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है. ये फिल्म दुनियाभर में 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.