टेक्नोलोजी

Vi Plans : वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की हुई चाँदी मात्र 75 रु में मिल रहा ये प्लान , जाने जानकारी

आधुनिकता के इस युग में आजकल हर कोई व्यक्ति अपने फ़ोन से इंटरनेट को चला रहे है वही अगर बात की जाए
तो आपको बता दे आपके फोन में इंटर नेट सिर्फ और सिर्फ एक मोबाईल सिम के द्वारा चल पाती है और उसमें
भी रिचार्ज होना बेहद आवश्यक है क्योकि आजकल बहुत से सिम कम्पनिया अपने रिचार्ज को विब्भिन प्लान्स पर उपलब्ध करवा रही है आपकी जानकारी कल लिए बता दे की अभी अभी वोडाफोन-आइडिया के यूज़र्स के लिए एक नया और बेहद सस्ता रिचार्ज वाला प्लान ग्राहकों को लिए उपलब्ध हुआ है जिसके लिए . इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को को मात्र 75 रुपये में एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. इस खबर के मध्यम से आपको बताते है की किस प्रकार से आप इस प्लान को उपयोग में ला सकते है.

Vi Plans : वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की हुई चाँदी मात्र 75 रु में मिल रहा ये प्लान , जाने जानकारी

अतिरिक्त इंटरनेट डेटा  के लिए 75 रुपये का प्लान

हमारे देश में अर्थात भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए अपने यूज़र्स को अतिरिक्त इंटरनेट डेटा की सुविधा देने के लिए 75 रुपये का प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया है. जिसमे की यह एक अच्छ प्लान है और काफी सारे यूजर इसके उपयोग का इंतजार कर रहे है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्राहकों के लिए प्लान एक डेटा एडऑन प्लान है. अभिप्राय यह है कि यूज़र्स अपने मौजूदा प्लान में इंटरनेट डेटा की कमी होने के बाद इस प्लान के जरिए अतिरिक्त डेटा का फायदा उठा पाएंगे.जो की अभी तक ग्राहकों को इस बात से परेशानी होती थी की किस प्रकार अतिरिक्त देता का उपयोग किया जाए.

यहाँ भी पढ़े :70 के दशक की ये बाइक नए डिजाइन के साथ Bullet को चटाएगी धूल, दमदार इंजन के साथ देश की सड़कों पर करेंगी राज

अतिरिक्त डेटा वाला प्लान

हल ही में कंपनी में वोडाफोन-आइडिया के यूज़र्स के लिए जो अतिरिक्त देता वाला प्लान पेश किया है जिसमे की अगर कोई ग्राहक डेटा रिचार्ज कराना चाहते हैं, तो वो 75 रुपये वाले इस प्लान का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए यूज़र्स के पास कोई एक बेसिक प्लान होना भी जरूरी है. किसी बेस प्लान के बिना यूज़र्स इस प्लान के जरिए अतिरिक्त इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. जो की कुछ इस प्रकर से है .

Vi Plans : वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की हुई चाँदी मात्र 75 रु में मिल रहा ये प्लान , जाने जानकारी

 

बहुत जल्दी आएगे 5g plans 

वर्तमान समय में सभी टेलीकॉम कम्पनिया अपने स्तर पर सभी एक दूसरे से प्रतियोगिता में लगी हुई है जिसमे की आइडिया कंपनी अपने कंप्टीटर्स जियो और एयरटेल से काफी पीछे चल रही है.वही अगर बात करे तो जियो और एयरटेल पिछले कई महीनों से देश में 5जी सर्विस को लॉन्च करके उसके फ्री ट्रायल्स चला रही है, और आपकी जानकारी के लिए बता दे तो इन कपनियों के द्द्वारा बहुत जल्द 5जी प्लान्स की रेट भी लॉन्च करने वाली है.जो की फाइव जी यूजर को खरीदना पड़ेगाउसका उपयोग करना पड़ेगा.

 

Related Articles

Back to top button