ऑटोमोबाइल

ओटोमोबाइल मार्किट में फिर एक बार Vespa आ गयी अपने नए लुक के साथ, मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स

तो दोस्तों आपको तो पता ही है की आज के समय पर टू व्हीलर वाहनोंमें स्कूटर का कितना क्रेज चल रहा है. इसे शहरो में रहने वाले लोग बेहद ज्यादा इस्तेमाल करते है. अगर आप्को भी अपने लिए एक शानदार स्कूटर की तलाश है तो आपको बता दे की मार्किट में वेस्पा स्कूटर नेअपनी वापसी कर दी है. दोस्तों दुनियाभर में धूम मचाने वाला स्कूटर ब्रांड वेस्पा (Vespa) एक नए अवतार में आप सबके सामने आने वाला है. तो आइये जानते है इसके बारे में –

यह भी पढ़े :Party Wear Handbags : बोरिंग हैंडबैग्स को करे साइड और इन पार्टी वियर हैंडबैग्स से अपने स्टाइलिश लुक में लगाए चार चाँद

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वेस्पा का ये 140वां जन्मदिन एडिशन स्कूटर दिखने में काफी मजबूत और स्टाइलिश है. इसको वाइट कार में पेश किया जा रहा है और इसे स्पोर्टी और यूनिक बनाने के लिए अलग अलग जगहों पर खास ब्लू एक्सेंट दिए गए हैं. पीछे की मडगार्ड पर “140” की ब्रांडिंग इसे और भी खास बनाती है. इस स्कूटर को अप्रैल 2024 में वेस्पा वर्ल्ड डेज़ रैली में पेश किया जाएगा.

ओटोमोबाइल मार्किट में फिर एक बार Vespa आ गयी अपने नए लुक के साथ, मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स

वही पर हम देखे तो ये स्कूटर क्लासिक वेस्पा स्टाइल को बखूबी बयां करता है. इसमें आधुनिकता और रेट्रो लुक देखने को मिलता है. इसका स्टाइलिंग वेस्पा 300 300 GTV से प्रेरित है. इसमें फ्रंट फेंडर पर लगा हुआ गोल हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर के साथ एप्रन-माउंटेड पोजिशन लैंप, सिंगल-पीस रेसिंग सीट, साइड फेंडर पर एयर फिन और ब्लू अलॉय व्हील रिम्स जैसी खासियतें हैं. इसी के साथ इसमें आपको और भी नए फीचर्स मिल रहे है.

यह भी पढ़े :Royal Enfield की हवा टाइट करने Hayabusa फिर एक बार करेगी धांसू एंट्री ,जाने खासियत

बात कारे इसके इंजन की तो वेस्पा 140th एडिशन में 278cc का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 8,250 rpm पर 23.8 bhp की पावर और 5,250 rpm पर 26 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसी के साथ आपको इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. वही पार इसके फीचर्स देखे तो इसमें कीलेस इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे आधुनिक फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button