कृषि समाचार

VEGETABLES FARMING: इन सब्जियों की खेती कर कमाए तगड़ा मुनाफा,जाने

इन सब्जियों की खेती कर कमाए तगड़ा मुनाफा

VEGETABLES FARMING: इन सब्जियों की खेती कर कमाए तगड़ा मुनाफा,जाने आइये आज हम आपको बताते है सब्जिया उगाने का नया तरीका इसके अलावा, सब्जियां कम समय में तैयार हो जाती है। आज बहुत से किसान परंपरागत फसलों के साथ ही सब्जियों की खेती से भी काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। सब्जी की खेती से किसान इसे बेचकर तुरंत पैसा प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में निरंतर कमाई के लिए सब्जियों की खेती काफी अच्छी मानी जाती है, तो बने रहिये अंत तक-

VEGETABLES FARMING: इन सब्जियों की खेती कर कमाए तगड़ा मुनाफा,जाने

Tomato Cultivation: टमाटर की खेती (Tomato Cultivation) काफी अच्छी मानी जाती है। टमाटर की मांग बाजार में काफी रहती है। ऐसे में किसान टमाटर की खेती से काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं। टमाटर की उन्नतशील किस्मों में पूसा शीतल, पूसा-120, पूसा रूबी, पूसा गौरव, अर्का विकास, अर्का सौरभ और सोनाली की बुवाई कर सकते हैं। इसके अलावा टमाटर की हाइब्रिड किस्में भी है जिसमें पूसा हाइब्रिड-1, पूसा हाइब्रिड-2, पूसा हाईब्रिड-4, रश्मि और अविनाश-2 आदि की बुवाई करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Read Also: इस युग के युवाओ को मंत्रमुग्ध करने आई Yamaha की कंटाप लुक वाली शानदार बाइक,देखे क़्वालिटी

VEGETABLES FARMING: इन सब्जियों की खेती कर कमाए तगड़ा मुनाफा,जाने

  • टमाटर की फसल 65 से 70 दिन में तैयार हो जाती है। यदि बात की जाए टमाटर की खेती से लाभ की तो एक अनुमान के मुताबिक एक हैक्टेयर में टमाटर की 800-1200 क्विंटल तक की पैदावार की जा सकती है। यदि बाजार भाव 10 रुपए प्रति किलो भी होता है और आप 1000 क्विंटल की पैदावार करते हैं तो आप इससे 10 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।

cabbage cultivation: इस माह गोभी की खेती (cabbage cultivation) भी की जा सकती है। गोभी में आप फूल गोभी या पत्तागोभी की खेती कर सकते हैं। इसके भाव भी बाजार में अच्छे मिल जाते हैं। फूलगोभी की उन्नत किस्मों में आप अगेती किस्मों में अर्ली कुंआरी, पूसा कतिकी, पूसा दीपाली, समर किंग, पावस, इम्प्रूब्ड जापानी की बुवाई कर सकते हैं।

  • वहीं मध्यम किस्मों में पंत सुभ्रा, पूसा सुभ्रा, पूसा सिन्थेटिक, पूसा स्नोबाल, के. -1, पूसा अगहनी, सैगनी, हिसार नं. 1 की बुवाई कर सकते हैं। इसे अलावा यदि इसकी पिछेती बुवाई कर रहे हैं तो इसकी पिछेती किस्मों जैसे पूसा स्नोबाल-1, पूसा स्नोबाल-2, स्नोबाल-16 का चयन कर सकते हैं।
  • वहीं यदि पत्ता गोभी की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसकी पूसा मुक्ता, गोल्डन एकर, पूसा ड्रमहेड, गंगा, के-1, प्राइड ऑफ मार्केट जैसी उन्नतशील किस्मों की बुवाई कर सकते हैं। इसकी फसल 70 से 80 दिन में तैयार हो जाती है।
  • गोभी कीअगेती खेती से एक एकड़ में करीब 100 क्विंटल तक की पैदावार प्राप्त की जा सकती है। यदि मंडियों में गोभी का भाव 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम भी हो तो आप बुवाई का खर्च 50,000 रुपए निकालकर 2 लाख रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button