रोचक तथ्य

Vastu Tips: घर में इन जगह बिल्कुल भी न उतारते जूते-चप्पल,करनी पढ़ सकती है बड़ी भरपाई,जाने

घर में इन जगह बिल्कुल भी न उतारते जूते-चप्पल,करनी पढ़ सकती है बड़ी भरपाई

Vastu Tips: घर में इन जगह बिल्कुल भी न उतारते जूते-चप्पल,करनी पढ़ सकती है बड़ी भरपाई,जाने इन जगह पर घर में रौनक होती है और अगर आप गलती से भी इन जगह जूते-चप्पल उतारते आपके घर में कभी सुख-शांति का वास नहीं होंगे आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

Vastu Tips: घर में इन जगह बिल्कुल भी न उतारते जूते-चप्पल,करनी पढ़ सकती है बड़ी भरपाई,जाने

Read Also: Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने

घर के बेडरूम(bedrooms of the house)

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बेडरूम में कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. कहा जाता है कि इससे दांपत्य जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं

तुलसी के पौधे के पास(near tulsi plant)

हिन्दू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है. तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-शांति रहती है और आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. ऐसे में गलती से जूते-चप्पल तुलसी के पौधे के आसपान नहीं उतारने चाहिए. इससे घर में आर्थिक तंगी आ सकती है और नकारात्मकता का संचार हो सकता है.

रसोई(Kitchen)

हिन्दू धर्म में अग्नि और अन्न दोनों को पूजनीय माना गया है. इस के चलते घर की रसोई में जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. इससे घर के सदस्यों को अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं.

उत्तर-पूर्व दिशा(North-East direction)

हिन्दू धर्म में उत्तर-पूर्व धन की देवी मां लक्ष्मी की दिशा मानी गई है. ऐसे में इस दिशा में जूते-चप्पल रखना अशुभ होता है. इससे आर्थिक संकट झेलना पड़ सकता है. साथ ही धन हानि भी हो सकती है

Vastu Tips: घर में इन जगह बिल्कुल भी न उतारते जूते-चप्पल,करनी पढ़ सकती है बड़ी भरपाई,जाने

मुख्य द्वार पर(at the main entrance)

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट पर जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. यहां जूते-चप्पल रखने से आर्थिक तंगी होती है

Related Articles

Back to top button