धर्म

vastu:बढ़ता जा रहा कर्ज और नहीं मिल रहा छुटकारा, तुरंत करें ये उपाय

vastu:किसी ने सच ही कहा है. पैसा खुदा नहीं होता, लेकिन खुदा से कम भी नहीं होता है. आजकल लोग ऐशोआराम की जिंदगी बसर करने के लिए कर्ज तक ले लेते हैं. हालांकि, इस दौरान उनको पता ही नहीं चलता कि काफी ज्यादा कर्ज हो गया है. कर्ज बढ़ने के पीछे की वजह घर का वास्तु भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी कुछ चीजों की वजह से कर्ज बढ़ने के साथ कई तरह की दिक्कतें भी होने लगती हैं.

यदि आपके घर में टूटा गमला है तो तुरंत बाहर निकालें. अक्सर लोग घर की छत पर टूटे हुए मटके या टूटे फूटे गमले रख देते हैं. वास्तु की मानें तो मटके और टूटे-फूटे गमले घर की समृद्धि के लिए अशुभ माने जाते है.

Read more:OMG! Jio यूजर्स नहीं देख पाएंगे IPL और OTT चैनल्स

टूटा दर्पण भी कर्जे का कारण हो सकता है. ऐसे में इसे भी घर से बार निकाल लें. बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखते हैं तो उसका शीशा बिस्तर के सामने ना पड़े. घर की अलमारी में दर्पण लगा हुआ है तो उसे ढककर रखें. कमरे में जंग लगे या टूटे हुए शीशे भी नहीं लगाना चाहिए

 vastu:घर में टूटा-फूटा फर्नीचर भी नहीं रखना चाहिए, फिर चाहे वह स्टोर में ही क्यूं न रखा हुआ हो. यह अशुभ माना जाता है. इसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा घर में बनी रहती है. परिवार के सदस्यों में मानसिक तनाव बने रहता है. घर में कभी भी टूटा हुआ पलंग भी नहीं होना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा होने लगती है. घर में शांति नहीं रहती और लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं.

 

Related Articles

Back to top button