देश

Vaishno Devi News: माता वैष्णो देवी में 15 साल बाद फिर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, अब 20 मिनट में पूरा होगा सफर, यहां जानें कितना होगा किराया?

Vaishno Devi News उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा कटडा से शिवखोड़ी (Vaishno devi to Helicopter )में जल्द हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की बात कही थी। जिसके बाद देशभर से शिवखोड़ी आने वाले शिवभक्तों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। लेकिन हेलीपैड से गुफा तक 500 मीटर पैदल चलने वाला यात्रा मार्ग तैयार नहीं होने पर यह सेवा इस वर्ष मिलना मुश्किल है।

69 आरसीसी ग्रेफ द्वारा हेलीपैड से गुफा तक यात्रा मार्ग और पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें करीब छह करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। मार्ग तैयार करने में अभी 6 से 7 महीने और लगा सकते हैं, जिसके बाद जनवरी 2026 में शिव भक्तों को एक बार फिर से हेलीकॉप्टर सेवा मिल सकती है

14 साल से नहीं शुरू हुई सेवा

शिवखोड़ी में हेलीपैड से गुफा तक यात्रा मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण कटडा से शिवखोड़ी तक हेलीकॉप्टर सेवा पिछले 14 वर्षों से सुचारु नहीं हो पा रही है। जैसे ही हेलीपैड से गुफा तक 500 मीटर श्रद्धालुओं के लिए चलने वाला पैदल मार्ग और शिव गंगा पर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाता है।

 

श्रद्धालुओं को यह सुविधा भी बहुत जल्द प्राप्त हो जाएगी। फिलहाल श्रद्धालु जम्मू, कटडा, पौनी मार्ग से होते हुए यात्री वाहनों से शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के लिए रनसू शिवखोड़ी पहुंच रहे हैं।

2011 में शुरू हुई थी हेलीकॉप्टर सेवा

शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड रनसू द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वर्ष 2010-11 में कटडा से शिवखोड़ी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की थी, लेकिन उसके बाद हेलीपैड से गुफा तक करीब 500 मीटर यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई थी

 

हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए मार्ग तैयार किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनियों के नए सिरे से टेंडर होंगे।। टेंडर किस कंपनी को मिलेगा और नए सिरे से किराए को लेकर फैसला भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने पर तय होगा।

अगर देशभर से कटडा माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा प्राप्त होती है तो श्रद्धालुओं का अधिक समय बर्बाद नहीं होगा। श्रद्धालु कटडा से शिवखोड़ी तक चंद मिनटों में ही भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए गुफा में पहुंचेंगे।

 

Read more Health Tips: महिलाओं को स्वास्थ्य रहने के लिए जरूर खाने चाहिए ये 5 सुपरफूड्स, हमेशा रहेंगी स्वस्थ और फिट..

 

कटडा से शिवखोड़ी तक लगते हैं मात्र 20 मिनट

शिवखोड़ी दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर मात्र 20 मिनट में कटडा से शिवखोड़ी तक पहुंचा देता था। जबकि भक्तों को वाहनों के जरिए जम्मू या फिर कटडा से शिवखोड़ी तक पहुंचने में ढाई से 3 घंटे तक का समय लगता है।

 

श्रद्धालुओं को इससे पहले कटडा से शिवखोड़ी हेलीकॉप्टर से आने- जाने का प्रति श्रद्धालु 8500 रुपये किराया देना पड़ता था। कटडा से शिवखोड़ी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा 13 अक्टूबर 2010 को आरंभ हुई थी।

Related Articles

Back to top button