खेल

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल उम्र में रचा इतिहास, दिग्गजों को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज..

Vaibhav Suryavanshi राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल के अपने तीसरे ही मैच में तूफानी शतक ठोक दिया. उन्होंने 265.78 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल हैं. वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के हर एक गेंदबाज की जमकर खबर ली. लेकिन सबसे ज्यादा रन उन्होंने GT के सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा के एक ओवर में बटोरे. राजस्थान रॉयल्स के इस सलामी बल्लेबाज की उम्र से कही ज्यादा ईशांत शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव है, लेकिन इसके बावजूद वह वैभव सूर्यवंशी के बल्ले के तूफान को रोक नहीं सके.

ईशांत शर्मा के एक ओवर में बटोर लिए 28 रन
साल 2010 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों में शुमार थे. उस समय वैभव सूर्यवंशी का जन्म भी नहीं हुआ था. लेकिन साल 2025 में इसी 14 साल के गेंदबाज ने 36 साल के ईशांत शर्मा के एक ओवर में 500 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 28 रन बटोर लिए. वैभव ने ईशांत शर्मा को सीनियर वाली रिस्पेक्ट नहीं दी और उनके खिलाफ बाउंड्रीज की बारिश कर दी.

ईशांत के एक ओवर में ऐसे बटोरे रन

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा राजस्थान रॉयल्स की पारी का चौथा ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद से ही वैभव सूर्यवंशी ने ईशांत के खिलाफ बाउंड्रीज लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने छक्के के साथ ओवर की शुरुआत की. पहली गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में 65 मीटर लंबा छक्का लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर भी उन्होंने डीप मिडविकेट की दिशा में सिक्स के लिए भेजी दी. तीसरी गेंद पर चौका लगाया. वहीं चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया. पांचवीं गेंद पर वैभव ने फिर छक्का जड़ दिया.

 

Read more Chhatisgarh Today News: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, UPSC मेंस पास करने वालों को मिलेगी इतने लाख रुपए का राशि ..

 

Vaibhav Suryavanshiइसके बाद ईशांत ने दो गेंद लगातार वाइड डाली. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर RR के इस सलामी बल्लेबाज ने फिर चौका जड़ा. इस तरह वैभव ने ईशांत शर्मा के ओवर में 28 रन कूट दिए. बता दें कि ईशांत शर्मा ने अपने पहले ओवर में केवल 8 रन दिए थे. इस मैच में उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की और 18 की इकोनॉमी से कुल 33 रन खर्च कर दिए.

Related Articles

Back to top button