देश

Uttrakhand Accident News: दर्दनाक हादसा! शादी में शामिल होने जा रही थार खाई में गिरी, एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत

Uttrakhand Accident News:  उत्तराखंड के टिहरी जिले से इस वक्त बड़ी ही दुःखत खबर सामने आ रही है जहाँ  फरीदाबाद से चमोली के गौचर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे। जिनमें से पांच लोगों की मौत मौत हो गई है।  वहीं एक महिला को रेस्‍क्‍यू किया गया है। क्रेन कि मदद से वाहन को नदी से बाहर निकाला गया।

Read More:Jhharkhand News:  शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, अब शराब कि बोतल के इतने चुकाने पड़ेंगे दाम?…देखे कब और कहा लागू होंगे नई कीमत

Uttrakhand Accident News:  यह परिवार जो है मूल रूप से चमोली जिले का रहने वाला है। हालांकि वर्तमान में फरीदाबाद (हरियाणा) में रह रहा था। बताया जा रहा है सभी परिवार एक साथ रिश्‍तेदारी में मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। सभी थार में सवार थे। यह घटना जो है बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से करीब 15 किलामीटर श्रीनगर की तरफ बगवान के पास हुई है। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button